तारापुर. शकुनी चौधरी दी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को कक्षा दूसरी से कक्षा पांचवी तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को स्कूल के प्राचार्य संजय भट्टाचार्य ने नई शिक्षा नीति 2020 से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि स्कूल में नई शिक्षा नीति के तहत एजुकेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा. इसके अंतर्गत बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा में कैसे बेहतर अंक लाये इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. वहीं प्राचार्य ने अभिभावकों के समस्याओं को भी सुना. प्राचार्य ने कहा कि आगे भी इस तरह के कई कार्यक्रम बच्चों के हित में चलाया जाएगा. जिसका उद्देश्य बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी विद्यालय से जोड़ना है. ताकि स्कूल की गतिविधियों से वे वाकिफ रहे और विद्यालय में जो भी सकारात्मक कार्य होते हैं, उसके गवाह बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है