मिहिजाम. चितरंजन रेलनगरी स्थित सुर-ओ-वाणी संगीत महाविद्यालय के 75वें वार्षिकोत्सव पर लोक संगीत व नृत्य की धूम रही. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने झंडोत्तोलन कर किया. सुर-ओ-वाणी चितरंजन रेलनगरी का सबसे पुराना नृत्य संगीत शिक्षण संस्थान है. इस संस्थान से नृत्य व संगीत की शिक्षा प्राप्त छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न मंचों पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया है. बतौर मुख्य अतिथि चिरेका के सीएमई मैन्युफैक्चरिंग बीसी दास ने महाविद्यालय के लोक संगीत व नृत्य की विधा में पारंगत छात्रों की उपलब्धि की सराहना की. छात्र-छात्राओं ने भरत नाट्यम, कत्थक, वायलिन वादन प्रस्तुति से लोगों काे मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में महासचिव संदीप राय, संगठन सचिव मीना मेहता, कोषाध्यक्ष धन्नंजय साह, उपाध्यक्ष प्रदीप चकव्रर्ती, सदस्य कौषिक नाग, गौरव मंडल आदि मौजद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है