प्रतिनिधि, संग्रामपुर. आगामी 6 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तारापुर आयेंगे. इसी क्रम में वे संग्रामपुर प्रखंड के दो विद्यालयों में बने खेल मैदान का ऑनलाइन उद्घाटन भी करेंगे. यह खेल मैदान उत्क्रमित उच्च विद्यालय नवगांई और पब्लिक उच्च विद्यालय बढ़ौनियां में मनरेगा योजना के तहत बनाया जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. इसे लेकर शनिवार को मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. खेल मैदान में मैदाने स्कूली बच्चों व ग्रामीण युवा खिलाड़ियों के लिए बास्केट बॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, लॉन्ग जंप, हाई जंप, रनिंग ट्रैक और जंपिंग रैंप जैसी खेल सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है. कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि मुंगेर जिले में मनरेगा योजना के तहत कुल 17 खेल मैदानों का निर्माण किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री 6 फरवरी को ऑनलाइन करेंगे. संग्रामपुर प्रखंड में कुल 8 खेल मैदान बनाए जा रहे हैं. जिनमें से नवगांई और बढ़ौनियां के खेल मैदान का उद्घाटन पहले चरण में किया जायेगा. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण कराने के लिए मनरेगा से पहल की है. इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है