भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के कुडासन गांव में शनिवार की दोपहर अवैध संबंध के शक में पत्नी को गोली मारकर हत्या करने आये जीजा ने झगड़े के दौरान बीच में आने पर साले की ही गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह अपनी पत्नी को मारता, इससे पहले स्थानीय ग्रामीण व उसके ससुराल वालों ने उसे हथियार के साथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मृत युवक कुडासन गांव निवासी बलराम तिवारी का 22 वर्षीय बेटा प्रद्युम्न तिवारी उर्फ गोलू बताया जाता है. साथ ही उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टा बरामद कर लिया है. साले को गोली मारने में धराया जीजा सोनहन थानाक्षेत्र के सेमरा गांव निवासी लल्लन मिश्र का बेटा उपेंद्र मिश्रा है. घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसकी बहन का बहनोई से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसकी बहन कुछ दिनों से मायके कुडासन आकर रह रही थी. इस बात को लेकर उसके बहनोई उपेंद्र मिश्रा अक्सर गांव पर आकर उसकी बहन और उनलोगों के साथ गाली गलौज करते रहते थे. शनिवार को भी वह उसके गांव आये और आते ही गाली-गलौज करने लगे. इस पर एक बार उन्हें समझाकर हटा दिया गया, लेकिन हटाने के थोड़ी देर बाद पुनः उसके बहनोई आकर गाली-गलौज करने लगे, तो उसका भाई गोलू उन्हें समझाने गया तो उसके बहनोई ने साथ में लाये कट्टे से उसके भाई पर गोली चला दी, जो उसके सीने में जा लगी. इसके बाद उसके भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इधर, युवक को सदर अस्पताल में मृत घोषित किये जाने के बाद परिजनों के चीत्कार से अफरातफरी मच गयी. गोली मारे जाने की घटना पर सदर अस्पताल में काफी लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके पर पहुंची भभुआ थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा किया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर थानेदार मुकेश कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार घटनास्थल पर पहुंच पहले तो गाेली मारने वाले आरोपी उपेंद्र को हथियार के साथ कब्जे में ले लिया. वहीं, एसपी हरिमोहन शुक्ला द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में पूछताछ सहित सभी बिंदुओं पर जांच की गयी. गोली मारने के बाद ग्रामीणों ने पकड़ा इधर, पत्नी से विवाद में साले को सीने में गोली मारकर भाग रहे आरोपित जीजा को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया. उसे घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया है. एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि गोली मारने के बाद मोटरसाइकिल से भागने के फिराक में रहे अभियुक्त को पकड़ लिया गया है, जिसके पास से घटना में प्रयुक्त कट्टा बरामद कर लिया गया है. = पत्नी पर किसी युवक से अवैध संबंध का था शक कुडासन गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में आरोपित से पूछताछ करने भभुआ थाने पहुंचे एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि उसे उसकी पत्नी का किसी युवक के साथ अवैध संबंध होने का शक था. इसके बाद से दोनों के बीच लगातार झगड़ा और विवाद हो रहा था. उसी क्रम में उपेंद्र मिश्रा शनिवार को अपने ससुराल आया था. उसके आने के उपरांत लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया, जिसमे बीच बचाव करने गये साले को आरोपित ने नजदीक से गोली मार दी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान साले की मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है