जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को नगर परिषद के सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, हम सभी 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं. इसकी थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम है. आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई है, 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना की गयी थी. इसलिए इस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है . इसी क्रम में डीएम ने कहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना और निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित करना है. हम अपने इस कर्तव्य को पूरा कर देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं. आज हम सभी यहां एकत्रित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं साथ ही अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का शपथ लेंगे. डीएम ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है