सोनो. प्रखंड के बलथर गांव निवासी शिक्षक लक्ष्मीकांत पांडेय के पुत्र उत्कर्ष नयन झारखंड में राज्य स्तरीय अंडर-19 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है. दुमका में आयोजित टूर्नामेंट में शनिवार को उन्होंने शतक जड़कर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया है. उत्कर्ष वर्तमान में देवघर में रहकर पढ़ाई कर रहा है और झारखंड के अंडर 19 राज्य स्तरीय क्रिकेट खेल में अपनी प्रतिभा दिखा रहा है. क्रिकेट खेल में बेहतर प्रदर्शन के कारण उसका चयन झारखंड अंडर-19 के देवघर जिला स्तरीय टीम में हुआ है. फिलहाल उत्कर्ष देवघर जिला के टीम में शामिल है और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. शनिवार को दुमका में साहिबगंज के विरुद्ध देवघर टीम की ओर से खेलते हुए उत्कर्ष ने 93 गेंदों पर चार छक्के व 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाये. इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर मैन आफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया और बल्लेबाजी में हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. उत्कर्ष के इस प्रदर्शन की सभी ने सराहना किया. स्थानीय राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के पूर्व लिपिक उमाकांत पांडेय के पौत्र व वर्तमान सहायक शिक्षक लक्ष्मीकांत पांडेय के पुत्र उत्कर्ष के इस प्रदर्शन से उसके पैतृक गांव बलथर सहित पूरे सोनो में खुशी की लहर है. खेल प्रेमी कामदेव सिंह, सुधाकर सिंह, संजीव कुमार, राजू कुमार, सूरज कुमार ने उत्कर्ष के इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उसे बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है