प्रतिनिधि , बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के चोढली पंचायत के उर्दू मिडिल स्कूल परिसर में मनरेगा से कराये जा रहे खेल मैदान निर्माण कार्य को शुरू होते ही पोषक क्षेत्र के लोगों में खुशी है. उक्त विद्यालय के स्कूली बच्चे के चेहरे पर भी मुस्कान खिल उठी है. जानकारी के मुताबिक विभागीय निर्देश पर मुखिया प्रतिनिधि मो किस्मत के निगरानी में मनरेगा के एई ,जेई एवं पीटीए उक्त स्थल पहुंचकर खेल मैदान निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. स्थलीय निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराये जाने को लेकर कार्य एजेंसी को दिशा निर्देश दिये. वही मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि खेल मैदान निर्माण होने से स्कूली बच्चे समेत पोषक क्षेत्र के खिलाडिय़ों को फायदा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है