15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जिले भर में शान से लहरायेगा तिरंगा

मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन करेंगे जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा

जमुई. आज जिले भर में धूम-धाम से गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. जिला मुख्यालय स्थित श्रीकष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयी है. राजकीय समारोह को लेकर एसकेएस मेमोरियल स्टेडियम में मंच बनाया गया है तथा स्टेडियम के चारों ओर बैरिकेडिंग भी की गयी है. इसी मंच से जिले के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा झंडोत्तोलन करेंगे तथा 2024 की जिले की उपलब्धियां का लेखा-जोखा देंगे. डीएम एवं एसपी सहित जिले के गणमान्य लोग तथा पदाधिकारी समेत आमजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मंत्री परेड की सलामी भी लेंगे. जिले के विभिन्न विभागों द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी. मंत्री 8:50 पर परेड की सलामी लेंगे. 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके बाद 9:45 पर समाहरणालय स्थित गांधी प्रतिमा पर मल्यार्पण एवं झंडोत्तोलन होगा. 10:00 बजे अनुमंडल पुलिस कार्यालय में झंडोत्तोलन होगा. 10:10 पर अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन होगा. 10:15 बजे जिला परिषद कार्यालय, 10:20 पर अंबेडकर प्रतिमा स्थल, 10:30 पर शहीद दु:खहरण प्रसाद स्मारक स्थल, 11:00 बजे पुलिस लाइन मलयपुर में झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके बाद सुबह 11:30 बजे महादलित टोलों में एक साथ सभी जगह पर झंडोत्तोलन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें