कल्याणी. शनिवार सुबह नदिया जिले के कृष्णगंज थाना अंतर्गत माजदिया में बीएसएफ ने और एक बंकर का पता लगाया. गौरतलब है कि बीएसएफ को शुक्रवार को तीन बंकर मिले थे. शनिवार सुबह बीएसएफ की ओर से जेसीपी मशीन की मदद से लोहे के बंकर को बाहर निकालने का काम चल रहा था. इसी दौरान नये बंकर का पता चला. सुरक्षा के लिहाज से बीएसएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया है. हालांकि, बीएसएफ यहां अन्य बंकरों की भी तलाश कर रही है. इस बंकर से कई करोड़ के अवैध कप सिरप बरामद हुए. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, इन बंकरों में केवल प्रतिबंधित कप सिरप रखे हुए थे. इनकी तस्करी की जा रही थी. यहां पर कुछ दूरी पर भारत-बांग्लादेश सीमा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है