15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक परीक्षा केंद्रों पर बढ़ेगी परीक्षार्थियों की संख्या

परीक्षा प्रणाली में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ प्रश्नपत्र तैयार करने के अलावा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या भी बढ़ाये जाने की योजना है.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से माध्यमिक 2025 की परीक्षा के लिए कुछ नियमों में बदलाव किया जा रहा है. परीक्षा प्रणाली में आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ प्रश्नपत्र तैयार करने के अलावा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या भी बढ़ाये जाने की योजना है. परीक्षा केंद्रों पर एक ही समय में कितने परीक्षार्थियों को बैठाया जा सकता है, इस पर नयी व्यवस्था की जा रही है. अब तक किसी भी परीक्षा केंद्र पर 100 से 150 परीक्षार्थियों को बिठाया जाता था, अब इस संख्या बढ़ायी जा रही है. अब से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर न्यूनतम 300 छात्र परीक्षा देंगे. यह जानकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सूत्रों ने दी है. शिक्षा बोर्ड ने इस वर्ष से ऐसा निर्णय लिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार, प्रत्येक जिले को पहले ही निर्देश भेजे जा चुके हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा काे अधिक पारदर्शी ढंग से संचालन संभव हो सकेगा. अगर परीक्षा केंद्रों की संख्या कम कर दी जाये, तो पर्याप्त शिक्षक होने पर परीक्षा केंद्रों की निगरानी करना आसान हो जायेगा. इसके अलावा बोर्ड के लिए संपूर्ण परीक्षा प्रणाली का प्रबंधन करना आसान हो जायेगा. इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इस नियम को बदलने का निर्णय लिया गया. इस वर्ष माध्यमिक परीक्षाएं 10 फरवरी से शुरू हो रही हैं. बोर्ड ने परीक्षा को लेकर कई तैयारियां पहले ही कर ली हैं. बोर्ड अधिकारी प्रत्येक जिले में परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठकें कर रहे हैं. इस साल माध्यमिक छात्रों की संख्या 10 लाख से ऊपर होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें