Bihar News: बेगूसराय के एक सरकारी स्कूल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक प्रधानाध्यापिका ने बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने के लिए छात्रों से पैसे लिए थे. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. जांच के साथ-साथ कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है. डीएम तुषार सिंगला के निर्देश पर आरोपी प्रधानाध्यापिका प्रगति कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय नया टोला कल्याणपुर, बेगूसराय का है.
किसी ने वीडियो किया था शेयर
वायरल वीडियो में आरोपी प्रधानाध्यापिका को छात्रों से पैसे लेते साफ देखा जा सकता है. वीडियो में छात्र यह भी कहता है कि मैम, कुछ कम नहीं होगा क्या? दो छात्रों को नंबर देने के बदले 1400 रुपए लेने का दावा किया जा रहा है. बदले में प्रधानाध्यापिका ने तीन विषयों में 29, 29 और 28 नंबर देने का वादा किया था. इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद जमकर वायरल होने लगा. लोग वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
विभागीय जांच जारी
मामले को लेकर डीएम तुषार सिंगला ने बताया है कि एचएम के द्वारा प्रैक्टिकल के नाम पर पैसा वसूलने का वीडियो सामने आया था. इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि विभागीय जांच की जा रही है. मामले को सत्य पाया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देशित भी किया गया है.