Patna News: पटना के कृष्णापुरी थाना क्षेत्र में लोजपा नेता श्रवण अग्रवाल पर हमला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगाकर उन्हें मारने की कोशिश की गई. पुलिस ने ई-रिक्शा चालक रिजवान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. रिजवान ने अपनी ओर से आरोप लगाया है कि नेता जी ने उनकी ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त कर दी और उसके साथ मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: इस साल बिहार सरकार देगी 12 लाख लोगों को नौकरी, गांधी मैदान से राज्यपाल का बड़ा ऐलान
नेता जी ने आरोपी को बुरी तरह से पीटा
श्रवण अग्रवाल ने बताया कि उनके ऊपर फायरिंग की गई है और उनकी गाड़ी में आग लगाकर उन्हें मारने की कोशिश की गई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें अपराधी किस्म के लोग भी शामिल थे. वहीं आरोपी ई-रिक्शा चालक रिजवान ने बताया कि वह बोरिंग रोड से सामान लेकर राजापुल की ओर जा रहा था. जब नेता जी की गाड़ी ने उसकी ई-रिक्शा को सटा दिया. इसके बाद नेता जी और उनके साथियों ने उसे बुरी तरह से पीटा और उसकी गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें