26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

King: पठान के डायरेक्टर संभालेंगे ‘किंग’ के निर्देशन की कमान, शाहरुख खान ने शेयर की बड़ी अपडेट

King: शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' के डायरेक्टर को कंफर्म कर दिया है. दरअसल, उनकी इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आंनद करेंगे, जो ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' का निर्देशन कर चुके हैं.

King: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ के डायरेक्शन पर एक्टर ने एक बड़ी अपडेट साझा की है, जिसके मुताबिक फिल्म के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद संभालेंगे. इससे पहले एसआरके और सिद्धार्थ साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ में एक साथ करते नजर आए थे. हालांकि, पहले फिल्म को लेकर खबर आ रही थी कि इसका डायरेक्शन सुजॉय घोष करेंगे, लेकिन अब शाहरुख ने खुद एक स्टेटमेंट जारी कर सफाई दी है. मालूम हो इस फिल्म में शाहरूख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखाई देंगी.

शाहरुख खान ने ‘किंग’ पर शेयर की अपडेट

शाहरुख खान रविवार को दुबई में ग्लोबल विलेज इवेंट में शामिल हुए थे. यहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘किंग’ को लेकर खुलासा करते हुए कहा, “मैं अभी मुंबई में इसकी शूटिंग कर रहा हूं, जब मैं वापस जाऊंगा… मेरे निर्देशक सिद्धार्थ आनंद बहुत प्यारे हैं. उन्होंने ‘पठान’ बनाई. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह फिल्म आपका खूब मनोरंजन करेगी और आपको खूब मजा आएगा.” अब उनकी इस अपडेट को जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

किंग में होगी शाहरुख की बेटी

शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में उनकी बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान भी नजर आएंगी. सुहाना खान ने इससे पहले जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू किया था.

अपनी उम्र के बारे में ये क्या बोले शाहरुख

शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी उम्र के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं इस साल 60 साल का हो रहा हूं, लेकिन मैं 30 का दिखता हूं। मैं बस आपको बताना चाहता हूं, मैं कुछ चीजें भूल जाता हूं यार.”

यह भी पढ़े: Mrs Trailer: मंच से किचन तक का सफर, सान्या मल्होत्रा की ‘मिसेज’ में सिमटी हर औरत के अस्तित्व की कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें