21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mehrauli Assembly Election Result 2025: महरौली सीट जीती बीजेपी, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Mehrauli Vidhan Sabha Chunav Result 2025: महरौली सीट बीजेपी ने अपने नाम कर लिया है. आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई है. आप प्रत्याशी महेंदर चौधरी को 46426 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 48022 वोट मिले. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को महरौली सीट से करीब  1596 वोटों से हरा दिया है.

Mehrauli Assembly Election Result 2025: महरौली सीट बीजेपी ने अपने नाम कर लिया है. आम आदमी पार्टी चुनाव हार गई है. आप प्रत्याशी महेंदर चौधरी को 46426 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 48022 वोट मिले. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को महरौली सीट से करीब  1596 वोटों से हरा दिया है. कांग्रेस उम्मीदवार महरौली सीट से कुछ खास वोट हासिल नहीं कर पाए हैं. जनता ने इस चुनाव में कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है. पार्टी प्रत्याशी पुष्पा सिंह को 9250 वोट मिले हैं.

महरौली सीट से लड़ रहे उम्मीदवारों की सूची

उम्मीदवार पार्टी वोट
गजेंद्र सिंह यादवभारतीय जनता पार्टी आगे
पुष्पा सिंहकांग्रेस पार्टी पीछे
महेंदर चौधरी आम आदमी पार्टी पीछे
योगेश्वर सिंह बिष्टबीएसपी पीछे
महावीर सिंहमातृभूमि सेवा पार्टीपीछे
विजय लाल टम्टा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडियापीछे
शारदा सिंहराइट टू रिकॉल पार्टीपीछे

कैसा रहा था 2020 का चुनावी नतीजा

उम्मीदवार पार्टी वोट
नरेश यादव आम आदमी पार्टी 62,417
कुसुम खत्रीबीजेपी 44,256
ए.ए. महेंद्र चौधरीकांग्रेस 6,952
नोटा नोटा 593
कमल सिंहबीएसपी 470
डीके चोपड़ा एआईएफबी163
जय सिंह उज्जैनएसआई156
कविता रानी सिंह निर्दलीय 159

2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने महरौली सीट पर जोरदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत से चुनाव लड़ी हैं. आगामी चुनाव में इन पार्टियों के प्रचार से यह साफ हो जाएगा कि महरौली की जनता किस दिशा में अपना वोट डालने का मन बनाती है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें