26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानाध्यक्ष से मांगी रंगदारी,गिरफ्तार

अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे है.खुद पुलिस को ही फोन पर रंगदारी मांगी जाती है और गाली गलौज किया जाता है. जीरादेई थानाध्यक्ष सोनी कुमारी से फोन पर रंगदारी मांगी गई है.

जीरादेई. अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे है.खुद पुलिस को ही फोन पर रंगदारी मांगी जाती है और गाली गलौज किया जाता है. जीरादेई थानाध्यक्ष सोनी कुमारी से फोन पर रंगदारी मांगी गई है. यहां तक आरोपित द्वारा फोन पर गाली गलौज भी किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर नौतन थाना के खलवा गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी नौतन थाना क्षेत्र के खलवा गांव का मनीष राय (28)वर्ष है. थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन पर गाली गलौज करते हुए रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई.युवक ने धमकी देते हुए कहा की यदि थाना में रहना है तो रंगबाजी के तौर पर मुझे पैसा देना होगा.थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.आरोपीय युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है. युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने रंगदारी मांगने में जिस सेलफोन और सिमकार्ड काम इस्तेमाल किया है उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें