बक्सर
. गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को विभिन्न संगठनों की ओर से जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. किला मैदान में गणतंत्र दिवस दिवस समारोह भव्य झांकियों के बीच मनाया गया. झंडोत्तालन जिलाधिकारी अमन समीर ने की.किला मैदान में हुआ मुख्य सामारोह
वही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झंडोत्तोलन पुलिस कप्तान शुभम आर्या, सदर अनुमंडलाधिकारी कार्यालय में सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा, रेडक्रास में चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, नगर परिषद में चेयरमैन कमरून निशा, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष सरोजा देवी, सदर एसडीओ कार्यालय में एसडीओ धीरत कुमार, बक्सर जीआरपी थाना में इंसपेक्टर विजेंद्र कुमार, आरपीएफ पोस्ट पर इंसपेक्टर दीपक कुमार ने झंडोत्तोलन की. रेडिएंट पब्लिक स्कूल में निदेशक जयप्रकाश सिंह ने झंडात्तोलन की वही एलबीटी कॉलेज में प्राचार्य डॉ निभा राय ने झंडात्तोलन की.
किला मैदान में जिलाधिकारी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बार में जानकारी दी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान के मुख्य समारोह में जन शिक्षण संस्थान बक्सर बिहार की झांकी का भव्य प्रदर्शन हुआ. जिसमें संस्थान द्वारा जुट से निर्मित पांच फीट की गुड़िया, पांच फीट का छठ व्रर्ती का आदमकद गुड़िया, आर्टिफिशियल ज्वैलरी हार एवं झुमका, पेंटिंग, टेडी बियर, वस्त्र निर्माण प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया. जिसे लोगों ने खूब सराहा. जन शिक्षण संस्थान बक्सर का मुख्य स्लोगन, कौशल विकास आत्मनिर्भरता की चाबी को झांकी के माध्यम से दिखाया गया. जिला प्रशासन द्वारा 11 झांकियों में एक जन शिक्षण संस्थान की झांकी थी. वार्ड नंबर 33 में वार्ड पार्षद संतोष कुमार उपाध्याय ने झंडात्तोलन की. वही एसजेवीएन लिमिटेड – बक्सर थर्मल पावर प्लांट परिसर में 76वें गणतंत्र दिवस का समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पुलक कुमार मुकोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) का सभी विभागाध्यक्षों द्वारा निगम परंपरा के अनुसार स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है