बीहट.
एनटीपीसी बरौनी में परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी. राष्ट्रगान के उपरांत देश के संविधान के गठन में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले देश के महान सपूतों को नमन करते हुए अपने संबोधन में उन्होंने कहा भारत सरकार ने संपूर्ण देश की बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से 7 नवंबर 1975 को एनटीपीसी की स्थापना की थी. यात्रा शून्य से शुरू हुई और आज हमने कोयला, गैस, जल, पवन और सौर आधारित सभी प्रकार की यूनिटों को मिलाकर 76733 मेगावाट की क्षमता अर्जित कर ली है. जिसकी बदौलत एनटीपीसी देश के नवरत्न प्रतिष्ठानों में से एक है, जिसका हम सबको गर्व है. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी से 2032 तक 130 गीगा वाट की संस्थापित क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें से 60 गीगावाट नवीकरणीय स्त्रोतों जैसे सोलर, जल, वायु आदि से उत्पादित किया जायेगा. हम न सिर्फ बिजली उत्पादन क्षेत्र में अग्रणी हैं, बल्कि हम अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी करते हैं. अतिथि संबोधन के पूर्व सीआइएसएफ के गारद टुकड़ी का उन्होंने निरीक्षण किया. कार्यक्रम के अंत में कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को एचओपी मेरिटोरियस पुरस्कार प्रदान किये गये. इस दौरान प्रतीकात्मक अवसर को चिह्नित करने के लिए गुब्बारे भी छोड़े गये. कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों के साथ हुआ.बलिया में उत्सवी माहौल में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस : बलिया.
76वां गणतंत्र दिवस समारोह रविवार को उत्सवी माहौल के बीच प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में मनाया गया. जिस दौरान अनुमंडल कार्यालय एवं गोपनीय शाखा में एसडीओ रोहित कुमार एवं अनुमंडल आरक्षी उपाधीक्षक के आवास पर डीएसपी नेहा कुमारी, अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में सब जज रणधीर कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ संजय कुमार, व्यापार मंडल में अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख ममता देवी, वकील संघ में अध्यक्ष सदानंद सिंह, नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद मो जमाल उद्दीन, बीआरसी कार्यालय में बीइओ सुरेंद्र कुमार पांडे, थाना परिसर में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह, कातिव संघ परिसर में संघ के सचिव अजीत कुमार यादव, पटेल चौक पर ब्रज किशोर मेहता, बरबीघी कलावती महादेव माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र, अनार देई सेठानी कन्या विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में राकेश सिंह, अनुमंडल व्यवसायिक संघ में महासचिव मो हारुन रशीद, अनुमंडल पत्रकार संघ कार्यालय में संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गयी. इस मौके पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कुमार, बीडीओ सन्नी कुमार, अंचलाधिकारी रवि कुमार, जदयू जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, मुन्ना महतो, अरुण कुमार महतो, डॉ एस एस आफाक, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद यादव सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है