26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को चरितार्थ करने वाले दो दंपती को किया गया सम्मानित

Giridih News: सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत में गणतंत्र दिवस के मौके पर अनोखी पहल की गयी. इसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को चरितार्थ करके दिखाने वाले कमलेश कुमार-फूलकुमारी और सुरेश मोहाली-आशा देवी को मुखिया शिवनाथ साव की पहल पर बीडीओ के हाथों महेशलुंडी पंचायत की और से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

बताया कि दोनों दंपती ने बेटी को बोझ ना समझ कर उन्हें गोद लिया और उनके जीवन को संवारने का काम कर रहे हैं. मुखिया श्री साव ने कहा कि कमलेश कुमार-फूलकुमारी के दो बेटे होने के बावजूद भी उन्होंने एक पुत्री को गोद लिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को सार्थक करके दिखाया. इस दौरान मौजूद लोगों ने इस कार्य की खूब सराहना की. साथ ही महेशलुंडी स्थित संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र में पढ़ाई कर सत्र 2024- 25 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल हुए चार विद्यार्थियों को मेधावी छात्र सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं राज्य राइफल संघ झारखंड 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले महेशलुंडी निवासी मनीर आलम के सुपुत्र मोहम्मद शाहनवाज आलम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही साथ महेशलुंडी पंचायत में संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के कुल 22 शिक्षकों को नि:शुल्क सेवा प्रदान करने के उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र मुखिया शिवनाथ साव और बीडीओ गणेश रजक के हाथों दिया गया. इससे पहले मुखिया शिवनाथ साव ने झंडोत्तोलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें