घाटशिला. घाटशिला में मुख्य सड़क के किनारे सब्जी बेचने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है. सोमवार की दोपहर सीओ निशांत अंबर पुलिस बल के साथ पहुंचीं. उन्होंने सड़क किनारे से दुकान हटाकर जिला परिषद की भूमि पर सब्जी बेचने का आदेश दिया. पुलिस पदाधिकारियों ने सब्जी विक्रेता सुनीता से कहा कि जल्द दुकान हटाओ, वरना सब्जी उठाकर फेंक देंगे. महिला पुलिस बुलाकर पिटाई करायेंगे. सब्जी विक्रेता ने कहा, मैडम मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. जिला परिषद की भूमि पर कोई सब्जी खरीदने नहीं जाता है. वह सब्जी नहीं बेचेगी, तो बच्चों का पेट कैसे भरेगा. इस बात पर पुलिस पदाधिकारी गुस्सा हो गये. केस व मुकदमा की बात कहने लगे. इसके बाद सुनीता ने दुकान हटाया. अन्य सब्जी विक्रेताओं को पुलिस कर्मियों ने हटा दिया. मंगलवार से किसी भी हालत में सड़क के किनारे सब्जी नहीं बेचने का आदेश दिया. सीओ और पुलिस की कार्रवाई से सब्जी विक्रेताओं में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.
जिप की भूमि पर नहीं बिकती सब्जी
वहीं, जिला परिषद की भूमि पर तीन से चार सब्जी और मछली विक्रेताओं के बैठने से ग्राहकों की भीड़ नहीं जुट रही है. इससे सब्जी विक्रेताओं की सब्जी नहीं बिक रही. उनकी खरीदी गयी सब्जी बेकार होती जा रही है.फूलडुंगरी से राजस्टेट तक हटेगा अतिक्रमण
फूलडुंगरी से राजस्टेट तक सड़क की मापी होगी. सड़क के किनारे किसी तरह का अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा. अतिक्रमण को हटाया जायेगा. बैंक ऑफ इंडिया मोड़ पर भी अतिक्रमण हटेगा. – निशांत अंबर, अंचलाधिकारी, घाटशिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है