चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड के सोनहातू पंचायत क्षेत्र में रविवार की रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. झुंड से बिछड़े इकलौते हाथी ने अंधारिया गांव स्थित मुटुरखाम लैंपस के ग्रिल व धान तौलने वाली मशीन को तोड़ दिया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने पहुंचकर जंगली हाथी को खदेड़ दिया. इससे लैंपस परिसर के गोदाम में रखे धान बच गये. लैंपस गोदाम के ठीक पीछे स्थित लालमोहन सोरेन के कच्चे मकान को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. लाल मोहन अपने परिवार के साथ पास में पक्के मकान में सो रहे थे. हाथी ने पक्के मकान के दरवाजा को तोड़ने की कोशिश की. खिड़की से शोर मचाकर लालमोहन ने लोगों को आवाज दी. लोग उनके घर के पास पहुंचे और हाथी को भगाया. जंगली हाथी ने अंधारिया स्थित एक पोल्ट्री फार्म में लोहे की जाली से बनी खिड़की को तोड़ डाला.
रास्ते में सोये विक्षिप्त को हाथी ने कुछ नहीं किया
ग्रामीण सरकार किस्कु ने बताया कि हाथी किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा रहा था. वह सिर्फ घर या दरवाजा तोड़कर भोजन की तलाश में ही था. सरकार ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिस रास्ते जंगली हाथी लैंपस में प्रवेश किया, वहीं किनारे में एक विक्षिप्त व्यक्ति सोया था. जंगली हाथी ने उसे छुआ तक नहीं. ग्रामीणों के अनुसार, हाथी भोजन की तलाश में था. इसे लेकर गांव में घुस रहा है. वन विभाग को जंगल में हाथियों के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था करनी चाहिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है