Rourkela News : ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत वेदव्यास के सिंहटोला में रहनेवाले एक व्यक्ति की बोलेरो गाड़ी की चोरी हो गयी. इसकी स्थानीय थाना में शिकायत की गयी है. जानकारी के अनुसार सिंहटोला निवासी की बोलेरो गाड़ी को दो युवकों ने सेक्टर-19 जाने के नाम से किराये पर ली थी. लेकिन सेक्टर-19 पहुंचने के बाद वे चालक को नशीली चाय पिलाकर बोलेरो लेकर फरार हो गये. इसकी शिकायत होने से पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्राथमिक जांच में लुटेरों की ओर से यह गाड़ी झारखंड की ओर लिए जाने की सूचना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है