घाटशिला. सुरदा, केंदाडीह और राखा-चापड़ी खदानें जल्द शुरू होंगी. क्षेत्र में रोजगार सृजन के साथ आर्थिक समृद्धि आयेगी. कंपनी विपरीत परिस्थितियों में भी मऊभंडार प्लांट में श्रमिकों को रोजगार देने की दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रही है. उक्त बातें आइसीसी के इकाई प्रमुख सह कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी ने कहीं. वे रविवार को ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इसके पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. गणतंत्र दिवस परेड का निरीक्षण कर सलामी ली. विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया.
राखा-चापड़ी खदान के वास को 2700 करोड़ होगा निवेश
श्री सेठी ने कहा कि निरंतर प्रयास से 8 अक्तूबर,2024 को राज्य सरकार ने केंदाडीह और राखा-चापड़ी खान की लीज का विस्तारीकरण 20 वर्षों के लिए किया. 9 जनवरी, 2025 को केंद्रीय कोयला और खान मंत्री किशन रेड्डी के समक्ष एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड कंपनी राखा-चापड़ी खान के विकास के लिए 2700 करोड़ रुपये निवेश करेगी, जो क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा. 5 अक्तूबर, 24 को खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने मंत्री रामदास सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो की उपस्थिति में सुरदा खान के पुनः परिचालन का उद्घाटन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है