लगभग एक हजार मुद्रक और प्रकाशक मेले में ले रहे हिस्सा कोलकाता. 48वें अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले का उद्घाटन मंगलवार को अपराह्न चार बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. यह मेला नौ फरवरी तक चलेगा. यह जानकारी सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पब्लिशर्स व बुकसेलर्स गिल्ड के अध्यक्ष त्रिदिब कुमार चटर्जी व महासचिव सुधांशु शेखर दे ने दी. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में भारत में जर्मनी के राजदूत डॉक्टर फिलिप ऑकरमैन, गोथे इंस्टीट्यूट (दक्षिण एशिया) के निदेशक डॉ मार्ला स्टुकेनबर्ग, बांग्ला साहित्यकार अबुल बशर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे. अबुल बशर को गिल्ड की ओर से दिया जानेवाला साहित्य सम्मान मुख्यमंत्री प्रदान करेंगी. पुरस्कार स्वरूप दो लाख रुपये प्रदान किये जाते हैं. उन्होंने कहा कि लगभग एक हजार प्रकाशक व लिटिल मैगजिन पुस्तक मेले में हिस्सा ले रहे हैं. जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, रूस, स्पेन, पेरू, अर्जेंटीना सहित अन्य देश भी शामिल हैं. कई अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक संस्था व देश के लगभग सभी राज्यों के प्रकाशक पुस्तक मेले में हिस्सा ले रहे हैं. चटर्जी ने बताया कि मेले में वरिष्ठ नागरिक दिवस, चिरतरूण चार फरवरी को मनाया जायेगा. मौके पर जय गोस्वामी, प्रकाशक रंजन सरकार व सत्यब्रत घोषाल को सम्मानित किया जायेगा. पुस्तक मेला केवल बंगाल ही नहीं, बल्कि देश का भी गर्व है. मेले के दौरान किताब खरीदें, लाइब्रेरी जीतें नामक लॉटरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें 15 विजेता प्रतिदिन 1000 रुपये का बुक गिफ्ट कूपन पायेंगे. उन्होंने बताया कि गूगल प्ले स्टोर से पुस्तक मेले का एप डाउनलोड कर सकते हैं. इस एप को सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय ने तैयार किया है. मेले में बने स्टॉल की जानकारी इससे आसानी से मिल जायेगी. साथ ही मेले के विभिन्न स्थानों पर क्यूआर कोड भी रहेगा, जिसे स्कैन कर एप व मैप डाउनलोड किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है