26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी सेतु पर लगा महाजाम, लोग पैदल चलने को मजबूर, 10 घंटे तक फंसी एंबुलेंस और गाड़ियों का देखें वीडियो

सोमवार की रात से ही महात्मा गांधी सेतु समेत हाजीपुर के सभी एनएच पर भीषण जाम लग गया है. हाजीपुर छपरा एनएच मार्ग भी जाम की चपेट में है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

राजधानी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु सहित हाजीपुर के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार की रात से ही भीषण जाम की चपेट में हैं. वैसे तो महात्मा गांधी सेतु पर जाम लगने का यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा है, लेकिन सोमवार की रात पटना टोल प्लाजा से ही जाम लगना शुरू हो गया, जिससे महात्मा गांधी सेतु पर सुबह तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा.

पैदल चलने को मजबूर लोग

महात्मा गांधी सेतु पर जाम के कारण कॉलेज, स्कूल, अस्पताल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने पैदल ही गांधी सेतु पार करने का फैसला किया है और हाजीपुर से पटना तक पैदल जा रहे हैं. जाम में स्कूल बसें और कई एंबुलेंस भी फंसी हुई हैं, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जाम में फंसी एम्बुलेंस (वीडियो- कैफ अहमद, हाजीपुर)

ट्रक चालक का दर्द

जाम में फंसे एक ट्रक चालक ने बताया कि पुल पार करने में छह से आठ घंटे लग रहे हैं. छोटी गाड़ियों का भी यह हाल है, शहर की सड़कों से निकाल कर गाड़ियां हाइवे पर तो आ जा रही हैं. लेकिन एनएच पर आते ही जाम में फंस जा रही हैं. जाम का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

जाम की वजह से पैदल जाते लोग (वीडियो- कैफ अहमद, हाजीपुर)

प्रशासन के लिए चुनौती

जाम की यह समस्या प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन जाम को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

जाम से हाल बेहाल (वीडियो- कैफ अहमद, हाजीपुर)

हाजीपुर-छपरा एनएच मार्ग भी जाम से कराह उठा

हाजीपुर से छपरा जाने वाला पुराना गंडक पुल और नया गंडक पुल दोनों ही जाम से कराह उठे. पुलिस प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद 11 बजे से वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू हो पाया है.

Also Read : Muzaffarpur News: कांटी राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड करने का निर्देश, दाखिल-खारिज में अनियमितता का आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें