26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू के MLC ने लालू और तेजस्वी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- सैलरी घोटाले से लेकर शराब माफिया से सांठगांठ

Bihar Politics: जदयू के MLC नीरज सिंह ने विपक्षी राजद नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव पर तीखा हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए है.

Bihar Politics: गया शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 1 फरवरी को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी जोरो पर चल रही है. इसे लेकर मंगलवार को एनडीए के प्रवक्ताओं ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान जदयू के MLC नीरज सिंह ने एनडीए के पांच घटक दलों की एकजुटता को 2025 के विधानसभा चुनाव तक अटूट बताया. उन्होंने विपक्षी राजद नेता तेजस्वी यादव और लालू यादव पर तीखा हमला करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. नीरज सिंह ने कहा कि, राजद की बैठकें जहां किसी बंद कमरे में होती हैं, वहीं एनडीए अपनी कार्यकारिणी बैठकें खुले मैदान में आयोजित करता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू यादव को राजनीतिक रूप से अपंग बना दिया है. नीरज सिंह ने लालू यादव के बयान का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे अपने बेटे के लिए समर्थन मांगने को तैयार हैं. इसके विपरीत, तेजस्वी ने यह घोषणा कर दी कि विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों का चयन ठोक-बजाकर किया जाएगा. नीरज सिंह ने कहा कि लालू अब सिर्फ नाममात्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह गए हैं और उन्हें इस पद से हटा दिया जाना चाहिए.

सैलरी घोटाले और शराब माफिया से संबंधों का आरोप

प्रेस वार्ता के दौरान नीरज सिंह ने तेजस्वी यादव पर सैलरी घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपना वेतन 11,000 रुपये ही दिखाते हैं, जबकि विधायकों और एमएलसी को इससे अधिक वेतन मिलता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजद ने हाल ही में हुए चुनावों के दौरान बंगाल की शराब कंपनियों से 46 करोड़ 34 लाख रुपये इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर वसूला था, जबकि बिहार में शराबबंदी लागू है.

लालू के कार्यकाल पर हमला

एनडीए ने इस अवसर पर एक पोस्टर भी जारी किया, जिसमें लालू यादव के शासनकाल में बिहार में हुए नरसंहारों का जिक्र किया गया. नीरज सिंह ने कहा, लालू यादव का दौर केवल अराजकता और अपराध का दौर था. एनडीए ने बिहार को उस अंधकार से बाहर निकाला है. प्रेस वार्ता में एनडीए के अन्य प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, श्याम सुंदर शरण, द्वारिका प्रसाद, अभिराम शर्मा, और अन्य नेता भी मौजूद थे. सभी ने एनडीए की एकजुटता और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए की रणनीति पर विश्वास जताया. – गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

Also Read: Bihar News: सीवान के गृह रक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, कल निकाला जाएगा मशाल जुलूस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें