26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारदर्शी तरीके से समय पर पूरी करें योजनाएं : उपायुक्त

जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की.

उपायुक्त ने विकास योजनाओं की समीक्षा की मुरहू में 500 एमटी क्षमता का गोदाम निर्माण करने के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश प्रतिनिधि, खूंटी जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति को लेकर मंगलवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की प्रगति पर अपनी रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष रखी. इस अवसर पर उपायुक्त ने योजनाओं को पारदर्शी तरीके से समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. केसीसी के तहत नये आवेदन प्राप्त करने, कृषकों को खरीफ व रबी फसल के तहत शत प्रतिशत बीज वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि बीज वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करें और अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचायें. उपायुक्त ने मुरहू में 500 एमटी क्षमता का गोदाम निर्माण करने के लिए जमीन चिह्नित करने के लिए कहा. अबुआ आवास योजना के तहत समय पर लाभुकों को किस्त देने और समय पर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों को पोशाक वितरित करने, छात्रवृति प्रदान करने, साइकिल वितरित करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने एंबुलेंस का सदुपयोग करने के लिए कहा. अस्पताल और स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा. वहीं, रनिया हेल्थ सब सेंटर एवं गोविंदपुर में बन रहे पीएचसी और रनिया में एमटीसी केंद्र को जल्द चालू करने के लिए कहा. विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिन टोलों में बिजली नहीं पहुंची है उन्हें चिह्नित कर बिजली पहुंचाने के लिए कहा. बैठक में उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि बाइपास निर्माण के लिए ग्राम सभा की रिपोर्ट साझा करें. इससे जल्द बाइपास का निर्माण कार्य शुरू हो सके. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, एसडीओ दीपेश कुमारी, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें