12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dwarka Assembly Election Result 2025: बीजेपी के प्रदुयम्न सिंह राजपूत 7 हजार से अधिक वोटों से जीते, आप उम्मीदवार की करारी हार

Dwarka Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए द्वारका सीट से बीजेपी ने एक बार फिर प्रद्युम्न राजपूत को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने यहां से एक बार फिर मौजूदा विधायक और पार्टी प्रत्याशी विनय मिश्रा को टिकट दिया है. विनय मिश्रा यहां से दूसरी बार भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने आदर्श शास्त्री को मैदान में उतारा है.

Dwarka Assembly Election Result 2025: दिल्ली की द्वारका सीट से बीजेपी के प्रदुमन सिंह राजपूत 7 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीत चुके हैं. उन्हें कुल 69137 वोट मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहे आप के विनय मिश्रा को 61308 वोट मिले. कांग्रेस के आदर्श शास्त्री तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 6773 वोट मिले.

AAP, बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए द्वारका सीट से बीजेपी ने एक बार फिर प्रद्युम्न राजपूत को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने यहां से एक बार फिर मौजूदा विधायक और पार्टी प्रत्याशी विनय मिश्रा को टिकट दिया है. विनय मिश्रा यहां से दूसरी बार भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि कांग्रेस ने आदर्श शास्त्री को मैदान में उतारा है. शास्त्री 2015 में विधायक बने थे. द्वारका सीट से 2009 और 2013 में बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न राजपूत को जीत मिली थी.

विधानसभा चुनाव में किन-किन दलों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे है एक नजर डालते हैं.

उम्मीदवारपार्टीवोट
विनय मिश्राआम आदमी पार्टी0
प्रद्युम्न राजपूतबीजेपी0
आदर्श शास्त्रीकांग्रेस0
प्रदीप कुमारबीएसपी0
अरवेन्द्र कुमार एसबीएसपी0
रवि राठौड़ आरपीएसएन0
रामेश्वर महतो आरएमपी0
अशोक जिंदल निर्दलीय0
गौतम सिंह बिहारी निर्दलीय0

द्वारका सीट का सियासी इतिहास

2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे महाबल मिश्रा ने बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत को हराया था. इसके बाद 2013 के चुनाव में बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत ने आम आदमी पार्टी के रवि कुमार सूर्यन को हराया था. 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के आदर्श शास्त्री ने बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत को हरा कर इस सीट पर कब्जा जमाया था. 2020 के चुनाव  में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विनय मिश्रा ने बीजेपी के प्रद्युम्न राजपूत को हरा दिया था.

साल 2020 चुनाव के नतीजे

उम्मीदवार पार्टी हार/जीत
विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी जीते
प्रद्युम्न राजपूत बीजेपी हारे
आदर्श शास्त्री कांग्रेस हारे




Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें