26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : 21 सूत्री मांगों को लेकर होमगार्ड के जवानों ने थाली बजाकर किया प्रदर्शन

Begusarai News : बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) ने राज्यव्यापी आह्वान पर तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन के तहत दूसरे दिन अपनी मांगों को लेकर थाली बजाते जुलूस निकाला और समाहरणालय के गेट के समीप पहुंच कर थाली बजाकर प्रदर्शन किया.

बेगूसराय. बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) ने राज्यव्यापी आह्वान पर तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन के तहत दूसरे दिन अपनी मांगों को लेकर थाली बजाते जुलूस निकाला और समाहरणालय के गेट के समीप पहुंच कर थाली बजाकर प्रदर्शन किया. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ (होमगार्ड) ने अपने 21 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अनिल राय ने की.

तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन के तहत दूसरे दिन जुलूस निकालकर किया भ्रमण

इस अवसर पर अनिल राय ने कहा कि हमारी विभिन्न लंबित मांगों को लगातार बिहार सरकार द्वारा अनसुनी की जा रही है.इसलिए अपनी मांगों को लेकर संघर्ष तेज करने के लिए हमलोग जिला कार्यालय से रैली प्रदर्शन एवं थाली पीटते हुए जिला के मुख्य मार्ग होते हुए जिलाधिकारी के समक्ष थाली पीटकर सरकार के दोहरी, निति का विरोध कर रहें हैं. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में थाली बजाओ प्रदर्शन में होमगार्ड शामिल हुए और अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया. वक्ताओं ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली, उच्च न्यायालय, पटना के के आदेश के आलोक में राज्य के गृह रक्षकों को कर्तव्य भत्ता मंहगाई भत्ता के साथ ही पुलिस को मिलने वाली अन्य सुविधा अविलम्ब दी जाय.

वर्तमान में 50% महंगाई भत्ता अन्य कर्मचारियों को दिया जा रहा

वर्तमान में 50% मंहगाई भत्ता अन्य कर्मचारियो को दिया जा रहा है. राज्य के गृह रक्षको के वर्षों से कर्तव्य पर लगातार रहने के कारण मानवीय विचार करते हुए माह में पांच दिन मात्र भत्ता सहित छुट्टी प्रदान की जाय. साथ ही महिला गृहरक्षका को दो दिन विशेष अवकाश एवं मातृतव अवकाश देने की मांग की. सेवानिवृत गृह रक्षकों की सेवा निवृति लाभ डेढ़ लाख रुपये सभी को प्रदान करने में 20 वर्ष 10 वर्ष की शर्तों को हटाकर जो पांच बॉण्ड भरे हैं सभी सेवानिवृत गृह रक्षकों को सेवानिवृति के समय ही भुगतान करने तथा बढ़ती मंहगाई को देखते हुए डेढ़ लाख रूपये मिलने वाली राशि को पांच लाख तक की बढ़ोतरी किया जाए. जिससे अल्प भत्ता भोगी गृह रक्षक को जीवन के अंतिम समय में जीवन का सहारा बन सकें.

अनुग्रह अनुदान की राशि दस लाख रुपये करने की मांग

बढ़ती मंहगाई को देखते हुए गृह रक्षकों को मिलने वाली अनुग्रह अनुदान की राशि चार लाख रूपये से बढ़ा कर कम से कम दस लाख रुपये करने, कर्तव्य पर प्रतिनियुक्ति के दौरान मृत अथवा पुर्णतः अपाहिज गृह रक्षकों के आश्रितों को शैक्षणिक योग्यता 8वां पास ही आश्रित को अनुकम्पा का लाभ सभी प्रभावित गृहरक्षकों को दिया जाय. जिसका आश्रित का उम्र नहीं है, उसे बाल आरक्षी के पद पर बहाल किया जाय. गृह रक्षकों को कर्तव्य के दौरान बीमारी या दुर्घटनाग्रस्त होने पर ईलाजरत अवधि तक कर्तव्य मानते हुए भत्ते का भुगतान देने,राज्य के सभी जिलों में कार्यालय के साथ ही गृह रक्षक बैरेक एवं महिला गृहरक्षक बैरेक, नल-जल, शौचलय, स्नानागार अलग-अलग एवं संघ कार्यालय इत्यादि का निर्माण करने, बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं 9 सेवक संघ केन्द्रीय समिति बिहार, पटना के संघ कार्यालय हेतु भवन आवंटित करने अथवा 03 डिसमिल जमीन आवंटित करने, गृह रक्षकों को बिहार पुलिस बीएमपी, रेल, जेल, वन, उत्पाद, खनन, अग्निशामक चालक की बहाली में कठिन शारिरिक जाँच प्रक्रिया को शांत कर 50% आरक्षित करने समेत 21 सूत्री मांगों पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें