22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठुबिगहा गांव में ट्रैक्टर पर लदे गांजा के पौधे बरामद

घोसी थाना क्षेत्र के बेलई टोला छठुबिगहा गांव से मंगलवार को घोसी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के फसल बरामद किया है.

घोसी. घोसी थाना क्षेत्र के बेलई टोला छठुबिगहा गांव से मंगलवार को घोसी थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के फसल बरामद किया है. थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलई टोला छठुबिगहा गांव में प्रत्येक घर में गांजा के भारी मात्रा में खेती की जा रही है. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर बेलई टोला छठु बिगहा गांव में छापामारी किया गया. छापेमारी के दौरान 50-60 पौधा गांजा के बरामद किया गया है. हालांकि पुलिस को देखकर गांजा के फसल उगाने वाले लोग भागने में सफल हो गये. थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. छापेमारी में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, एसडीपीओ संजीव कुमार, राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार एवं थानाध्यक्ष ददन प्रसाद भारी संख्या में पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी कर रहे थे. महिला के गले से उचक्कों ने उड़ायी सोने की चेन जहानाबाद. शहर में महिला उचक्का गिरोह सक्रिय है जो राह चलते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के पटना-गया रोड स्थित गौतम बुद्ध विद्यालय व ऊंटा विद्यालय के बीच चलती टेंपो से एक महिला का चेन उड़ा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में झारखंड के धनबाद की रहने वाली उषा देवी में बताया है कि उनकी पुत्री की शादी जहानाबाद में हुई है तथा वह बेटी के घर गांधी नगर आयी हुई थी. इसी क्रम में बेटी के परिवार के एक बच्ची को लेकर निजी मॉल के समीप टेंपो पकड़ा और इलाहाबाद बैंक के समीप टेंपो से उतरा तो देखा कि उनके गले से सोने का चेन गायब है. उचक्का गिरोह के शिकार हुई महिला की पुत्री ने नगर थाने की पुलिस को शिकायत दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें