इस वर्ष मां काली और भैरव बाबा की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर मंगलवार को प्रतिमा का नगर भ्रमण करवाया गया. वहीं 29 जनवरी की रात्रि में सरकारी बलि पूजा, 30 जनवरी गुरुवार को सार्वजनिक बलि पूजा और रात्रि में भक्ति जागरण किया जायेगा. इसके बाद 31 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन के साथ माघी काली का समापन होगा. पूजा को लेकर बगोदर के खंभरा गांव में व्यापक तैयारी की गयी है. काली पूजा के दौरान मेला का आयोजन भी होगा. वहीं खंभरा में काली पूजा को संपन्न कराने में शंकर यादव, रंजन सिंह, अमन सिंह, शंभू सिंह, फलेंद्र दास, नीतीश यादव, सीताराम सिंह, नरेश सिंह, काजू ठाकुर, प्रदीप सिंह, अवध सिंह समेत अन्य लोग जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है