15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibsa News : द लियो क्लब के पूजा पंडाल में दिखेगा संपूर्ण रामायण

शहर में सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू, 1995 से अलग-अलग थीम पर पंडाल बना रहा है द लियो क्लब

शहर में सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू, 1995 से अलग-अलग थीम पर पंडाल बना रहा है द लियो क्लब

चक्रधरपुर. शहर में सरस्वती पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. शहर में एक से बढ़कर एक आकर्षक पंडाल बनाये जाते हैं. बसंत पंचमी के अवसर पर चक्रधरपुर के पंचमोड़ स्थित द लियो क्लब के सरस्वती पूजा पंडाल में इस वर्ष संपूर्ण रामायण के दृश्य को दर्शाया जायेगा. विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती के पूजा पंडाल के निर्माण में क्लब के सदस्य तीन माह से जुटे हैं. 1995 से क्लब अलग-अलग थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण कर आकर्षण का केंद्र बना रहता है. इस बार भी आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.

पंडाल में 80 प्रतिमायें स्थापित होंगी

पंडाल में प्रभु श्री राम के बाल्यावस्था से रामायण के कई पाठों को दर्शाया जायेगा. पंडाल के प्रवेश द्वार पर जय श्रीराम लिखा रहेगा. तीर-धनुष भी बनाया जा रहा है. पंडाल के अंदर प्रवेश द्वार से लेकर अंदर तक 80 प्रतिमायें स्थापित की जायेंगी. पंडाल के अंदर भी सुसज्जित तरीके से प्रभु श्रीराम से जुड़े इतिहास को दर्शाया जायेगा. इसमें राम परिवार जिसमें हनुमान जी, प्रभु राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत और अलग-अलग कृतियां दर्शायी जायेंगी. कक्षा आठ से लेकर इंटर के करीब 20 विद्यार्थी दिन व रात पंडाल निर्माण में जुटे हैं.

ढाई लाख की लागत से होगी पूजा

द लियो क्लब के पूजा पंडाल का कुल बजट इस बार लगभग ढाई लाख रुपये है. इसमें करीब डेढ़ लाख रुपये पूजा पंडाल के निर्माण पर खर्च हो रहा है. इसके अलावे 50 हजार रुपये की प्रतिमा व 50 हजार रुपये में विद्युत सज्जा, प्रसाद आदि का वितरण होगा. तीन दिनों तक मां सरस्वती पंडाल में विराजेंगी. पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच तीन दिनों तक प्रसाद वितरण होगा. पंडाल के अंदर प्रवेश करते ही श्रद्धालु रामायण कथा सुन सकेंगे. पंडाल को थर्माकॉल, कपड़ा, बोरा, बांस, पुआल, खजूर पेड़ की डाली से तैयार किया जा रहा है.

पूजा पंडाल के सदस्य

गणेश राव, विकास साव, किशोर सुरजल, रॉली दीप, राजू गोप, मनोज तांती, आकाश साव, टिंकू सुरजल, सूर्या सिंह, एस बिरुवा, गोलू सिंह, ऋतिक यादव, रेशु यादव, निखिल मुखी, नीरज तांती, राजू तांती, मलिया सुरजल आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें