Dhanbad News: निरसा बाजार की घटना, एक अन्य ज्वेलरी दुकान में चोरों ने सेंधमारी का प्रयास किया. घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त है.
घटना की छानबीन करती पुलिस टीम.Dhanbad News:निरसा बाजार जामताड़ा रोड स्थित बर्मन ज्वेलरी दुकान के शटर का ताला तोड़ कर सोमवार की रात चोरों ने करीब साढ़े तीन लाख के जेवरात की चोरी कर ली. वहीं निरसा बाजार गुरुद्वारा के समीप शुभम ज्वेलर्स में सेंधमारी का प्रयास किया. सुबह घटना की सूचना पाकर पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, मुखियापति योगेंद्र यादव सहित कई लोग पहुंचे और जानकारी ली. पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की. निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. चोरों को जल्द पकड़ा जायेगा.
बर्मन ज्वेलर्स में हुई घटना
चोरों ने बर्मन ज्वेलर्स के शटर का ताला तोड़ कर 2100 रुपये नकद समेत तीन लाख पच्चीस हजार के जेवरात चोरी कर ली. इसके बाद चोरों ने गुरुद्वारा रोड स्थित शुभम ज्वेलर्स में सेंधमार का प्रयास किया. बर्मन ज्वेलर्स के संचालक मुन्ना बर्मन ने बताया कि सोमवार को हजारीबाग गया था. दुकान में उनका पुत्र मुकेश था. वह रात 7:30 में दुकान बंद कर घर गया था. सुबह मकान मालिक रंजीत शाही ने सूचना दी कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है. दुकान पहुंचा तो काउंटर से 2100 रुपये नकद, एक सोने की चेन, पायल तीन जोड़ा, एक गणेश की मूर्ति, एक ब्रेसलेट, एक जोड़ी झुमका सहित अन्य चांदी के सामान गायब थे.
निरसा थाना शिफ्ट होने के बाद बढ़ी चोरी की घटनाएं
निरसा नागरिक समिति के अध्यक्ष हाजी अफरोज अहमद, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष डीएन प्रसाद यादव, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अशोक गुप्ता चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नाराजगी है. निरसा थाना गोपालगंज स्थित नये भवन में शिफ्ट होने के बाद निरसा बाजार में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. बैंक, एटीएम, दुकानें असुरक्षित हो गयी हैं. इसे लेकर प्रतिनिधिमंडल जल्द एसएसपी से मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है