Stampede In Maha Kumbh : पटना. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम तट पर मची भगदड़ से पूरा देश दुखी है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भगदड़ को लेकर बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने महाकुंभ में हुए भगदड़ को लेकर दुख प्रकट किया है. इस हादसे में अब तक की जानकारी के अनुसार 17 लोगों की जान चली गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई थी. प्रशासन ने मौत की पुष्टि नहीं की है.
तेजस्वी ने जताया दुख
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि “प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दिन संगम तट पर भगदड़ एवं श्रद्धालुओं के घायल होने एवं मौत की अत्यंत दुःखद खबर हृदय विदारक है. ईश्वर दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व हादसे में घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. भगवान सबको सकुशल रखें”. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में दूसरे विपक्षी नेताओं की तरह घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.
रात एक बजे हुई भगदड़
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में देर रात एक बजे के करीब भगदड़ मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक एक रेला आया और भगदड़ मच गई. दर्जन भर लोगों की मौत की सूचना आ रही है. हालांकि प्रशासन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. हादसे में घायल कई लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर स्थिति अब नियंत्रण में और सामान्य बताई जा रही है. घटना के चलते अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया है.
Also Read: जब कुंभ में बेकाबू हुआ था हाथी, प्रयागराज में 500 लोगों की मौत के बाद लगे थे ये प्रतिबंध