Table of Contents
Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस और हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है. झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के दबाव में हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड के सनातनियों के लिए प्रयागराज में कोई विशेष प्रबंध नहीं किया. उन्होंने कहा कि कुंभ स्नान करने के लिए झारखंड के सनातनियों के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रयागराज में कोई विशेष प्रबंध नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने मांग की है कि सरकार अविलंब प्रयागराज में नोडल अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति करे. यह भी कहा कि झारखंड से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाए.
झारखंड सरकार ने सनातन विरोधी चेहरा दिखाया – प्रतुल शाहदेव
झारखंड प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने अपना सनातन विरोधी चेहरा दिखा दिया है. प्रतुल शाहदेव ने कहा की विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक सम्मेलन महाकुंभ 2025 प्रयागराज में हो रहा है. लगभग 40 करोड़ सनातनी देश-विदेश से गंगा-यमुना-सरस्वती की त्रिवेणी में डुबकी लगाने आ रहे हैं. दुर्भाग्य की बात है कि झारखंड सरकार ने कुंभ मेला क्षेत्र में झारखंड के सनातनियों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की है.
‘झारखंड सरकार ने कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुछ नहीं किया’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अनेक राज्यों की सरकारों ने कुंभ स्नान करने आने वाले अपने-अपने राज्यों के लोगों की मदद के लिए नोडल अफसर्स को प्रयागराज में नियुक्त किये हैं. कई राज्यों ने स्पेशल बस की व्यवस्था की है. अपने राज्य से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, खाने-पीने आदि की व्यवस्था भी की है. वहीं, झारखंड सरकार ने इस मामले में असंवेदनशील रवैया अपनाया है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों ने प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, लेकिन झारखंड की सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अन्य धर्मों के लोगों को विदा करने जाते हैं सीएम और मंत्री – भाजपा
प्रतुल शाहदेव ने कहा अन्य धर्मों के लोग जब धार्मिक यात्रा पर जाते हैं, मुख्यमंत्री सहित तमाम बड़े मंत्री और अधिकारी उनको रवाना करने के लिए स्टेशन तक जाते हैं. 12 साल में एक बार लगने वाले महाकुंभ के प्रति राज्य सरकार का रवैया उदासीन है. उन्होंने कहका कि अभी भी वक्त है. राज्य सरकार अविलंब झारखंड के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज में अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात करे. श्रद्धालुओं को उचित सुविधा मिले, इसकी व्यवस्था करे. महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष बस की भी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए.
रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस के दबाव में हेमंत सरकार ने कुंभ मेला से हाथ खींचा?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के दबाव में हेमंत सोरेन सरकार ने कुंभ मेला से हाथ खींचा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जो कुंभ और सनातन विरोधी बयान दिया है, वह इंडी गठबंधन की सनातन विरोधी सोच को दर्शाता है. झारखंड सरकार कांग्रेस के समर्थन से ही चल रही है. इसलिए ऐसा लगता है कि कांग्रेस के दबाव में ही उसने महाकुंभ जैसे इतने बड़े आयोजन के दौरान सनातनियों की सुविधाओं से नजर फेर ली है.
इसे भी पढ़ें
29 जनवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें
मंईयां सम्मान योजना पर अबुआ बजट पूर्व बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा बयान, कही ये बात
झारखंड में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़, एक नक्सली का शव बरामद