15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ भगदड़ के बाद प्रयागराज की सीमाएं सील, वाहनों की आवाजाही पर रोक

Prayagraj Border Sealed After Maha Kumbh Stampede: मिर्जामुराद में रिंग रोड के पास और गुड़िया गांव के आसपास प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया है.

Prayagraj Border Sealed After Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है, और बाहर से आने वाले वाहनों को विभिन्न जिलों में रोककर वापस भेजा जा रहा है. भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, कौशांबी, और जौनपुर में पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. वाराणसी से प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को भदोही के बाबूरसाय क्षेत्र में रोक दिया गया है, जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.

मिर्जामुराद में रिंग रोड के पास और गुड़िया गांव के आसपास प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया है. जौनपुर से वाराणसी होकर जाने वाले वाहनों को बाबतपुर इलाके में रोककर वापस भेजा जा रहा है. बाबतपुर चौकी के इंचार्ज सत्यजीत सिंह ने बताया कि प्रयागराज में बढ़ती भीड़ को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. इस रोक के चलते बाबतपुर चौराहे और हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम हो गया है.

इसे भी पढ़ें: चीन ने अफ्रीकी देशों को दिया बड़ा धोखा!, अफ्रीका की ऊर्जा भविष्य पर मंडराया संकट

भदोही के एसपी डॉक्टर तेजवीर सिंह ने जानकारी दी कि प्रयागराज जिला प्रशासन के आदेश पर बुधवार तड़के से ही वाहनों को हाईवे पर रोका जा रहा है. श्रद्धालुओं को होल्डिंग एरिया में रोका गया है, जहां उनके लिए भोजन, नाश्ते, स्नान और ठंड से बचने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जब तक नए आदेश नहीं मिलते, संगम की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

सोनभद्र जिले में झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से आने वाले वाहनों को बार्डर पर ही रोक दिया गया है. झारखंड और ओडिशा से आने वाले वाहन विंढमगंज बार्डर पर और छत्तीसगढ़ से आने वाले वाहन आसनडीह बार्डर पर रोके जा रहे हैं. मिर्जापुर में भी प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को सीमाओं पर ही रोक दिया गया है.

प्रशासन ने जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है. प्रयागराज से सटे मार्गों पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोकने और श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने से रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का बड़ा फैसला, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के अमेरिकी सहायता पर ताला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें