15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा में अफवाह फैलाने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीपीओ

नारायणपुर थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

नारायणपुर. नारायणपुर थाना परिसर में बुधवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, सीओ देवराज गुप्ता, थाना प्रभारी मुराद हसन, प्रमुख अंजना हेंब्रम व अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे. बैठक में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी सूरत में पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रशासन की नजर चारों तरफ रहेगा. कहा कि कुछ वर्ष पूर्व सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान लखनुडीह मोड़ और टोपाटांड़ में विवाद हो गया था, जिस कारण प्रशासन एवं आमजनों को काफी परेशानी हुई थी. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसका सभी प्रबुद्धजन ध्यान रखें. पूजा सभी लोग मिलजुल कर करें. सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने का काम ना करें. अगर अफवाह फैलाते हुए कोई पाए गये तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि विशेषकर मुखिया अपने क्षेत्र के सरस्वती पूजा कमेटी के साथ बैठक कर मार्गदर्शन दे दें, ताकि पूजा के समय किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना हो. सीओ ने कहा कि दो दिनों में प्रतिमा का विसर्जन करें. अधिक दिनों तक प्रतिमा विसर्जन टालने से विवाद उत्पन्न होता है. थाना प्रभारी मुराद हसन ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर अश्लील और फूहड़ गीतों के कारण विवाद उत्पन्न होता है. पूजा समिति के लोग इस बात का ध्यान रखें कि पूजा के दौरान भक्ति गीत ही बजे. कहा कि सभी लोग मिलजुल कर पूजा का आनंद लें. प्रतिमा विसर्जन के दौरान सभी लोग इस बात का ध्यान रखें कि जुलूस निर्धारित रूट चार्ट से ही निकालें. मौके पर बीरबल अंसारी, दलगोविंद रजक, मो नसीम, गोलक बिहारी सिंह, मो मुस्तफा, बुधन सिंह, बसंत रजक, हबीब अंसारी, इदरीसी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें