कार्यकर्ताओं ने की सांसद पर कार्रवाई की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी
हवेली खड़गपुर. भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट के विरोध में छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को खड़गपुर के आंबेडकर चौक पर सांसद का पुतला दहन किया. नेतृत्व छात्र राजद के प्रदेश महासचिव ईशु यादव ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में आमजनों के साथ लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं. जब जनता के नुमाइंदा ही पत्रकारों के साथ मारपीट करें तो ऐसे में सरकार के इकबाल पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है. उन्होंने कहा कि भागलपुर में जिस प्रकार समाचार कवरेज के दौरान सांसद अजय मंडल और अन्य ने पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार के साथ मारपीट और गाली-गलौज किया है, वह एक जनप्रतिनिधि के लिए शोभनीय नहीं है. पुतला दहन करने वालों में प्रवीण कुमार यादव, विशाल चौरसिया, राहुल मोदी, राजू कुमार, प्रीतम कुमार, धीरज कुमार, राजा कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार, अमन कुमार, अनिकेत कुमार सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है