13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार

दूसरे आरोपितों की तलाशजारी

-33- प्रतिनिधि, अररियानगर थाना क्षेत्र के चातर से रुपये वसूली करके महलगांव जा रहे एक एलएनटी फाइनेंस कर्मी से गत 04 नवंबर 2024 को एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने 01 लाख 16 हजार 350 रुपये लूट लिये थे. इसी दौरान लूटकांड के दो अपराधियों में एक अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गयी है. गिरफ्तार आरोपित चातर पंचायत वार्ड संख्या 14 निवासी तस्लीम उद्दीन पिता मो यूसुफ है. जिससे पूछताछ करते हुए गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दूसरे आरोपित की तलाश जारी है.

———–

कोहरा छाया रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

-34- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

फारबिसगंज व आस-पास का इलाज बुधवार को घने कोहरे में लिपटा रहा. कोहरा रहने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. दोपहर बाद कुछ क्षण के लिए धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. ठंड से जंग लड़ने के लिए अलाव सहारा बना रहा .शहर से लेकर गांवों तक सुबह से शाम तक अलाव जलता ही रहा. पूरे दिन लोग गर्म कपड़ों में जकड़े रहें .सड़कों पर आवाजाही कम रही. गलन भरी ठंड की चपेट से लोगों का दिनचर्या प्रभावित रहा. सोमवार को दिन ठीक था लेकिन बुधवार को काफी घना रहा. दोपहर दो बजे कोहरे की चादर को चीर कर सूरज निकला लेकिन उसकी हल्की सी रोशन किसी को भी गर्माहट का अहसास नहीं करा सकी. ठंड को देखते हुए छोटे बच्चों के विद्यालय को एक बार फिर से बंद करने की मांग बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें