23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ाये रेडक्रॉस सोसायटी : डीसी

बुधवार को समाहरणालय स्थित डीसी ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

मेदिनीनगर. बुधवार को समाहरणालय स्थित डीसी ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सोसायटी के अध्यक्ष डीसी शशि रंजन ने कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीसी श्री रंजन ने जनहित में सोसायटी की गतिविधियों को बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी का उद्देश्य जनकल्याण का कार्य करना है. समाज के गरीब, असहाय लोगों को लाभ मिले, इसके लिए जनकल्याण के कार्यों एवं गतिविधियों को तेज करने की आवश्यकता है. उन्होंने सोसायटी के पदाधिकारियों को सुदूरवर्ती इलाकों के ग्रामीणों के बीच शिविर लगाने और स्वास्थ्य सेवा का लाभ देने की जरूरत बतायी. डीसी ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले आदिम जनजातियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए सोसायटी ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी गतिविधियां संचालित करे. उन्होंने ब्लड बैंक को समृद्ध करने के लिए ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का सुझाव दिया. इसके अलावा आदिम जनजाति बहुल सुदुरवर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप लगाने, कपड़ा बैंक बना कर जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कपड़ा वितरण करने का निर्देश दिया. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाई में सहयोग के लिए उनके बीच पुस्तक व पाठ्य सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया. इस पुनीत कार्य के लिए बुक बैंक बनाने का सुझाव दिया गया. रेडक्रॉस सोसायटी के गतिविधियों को संचालित करने के लिए तीन माह का कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सोसायटी के पदाधिकारियों के आग्रह पर मोक्ष यात्रा वाहन के दर का पुनर्निर्धारण करने का प्रस्ताव तैयार करने एवं यूपीआई बनाने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने से ही समाज में बदलाव आता है. जनहित के कार्य व गतिविधियों में प्रशासन सोसायटी का सक्रिय सहयोग करेगी. मौके पर सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक पाठक, सचिव डा सत्यजीत गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, संयोजक सुधीर अग्रवाल, सदस्य अखिलेश तिवारी, कृष्णा प्रसाद अग्रवाल, कमल जैन, उदयशंकर दुबे, आलोक माथुर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें