बिहारशरीफ. बगैर अनुमति के शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होर्डिंग लगाने वाले प्रतिष्ठानों से लेकर शैक्षणिक संस्थानों के विरूद्ध नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान अबतक 46 प्रतिष्ठानों को निगम द्वारा नोटिस भेजा गया है जिसके बाद ऐसे प्रतिष्ठानों के मालिकों की सुबह का चैन एवं रात की नींद गायब होता दिख रहा है. नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि पिछले दो दिनों के अंतराल में इस अभियान के दौरान 32 हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला गया है. उन्होंने बताया कि कायदे से होर्डिंग लगाने के पहले नगर निगम से परमिशन लेना होता है और होर्डिंग के साइज के अनुसार निर्धारित शुल्क का भुगतान करना पड़ता है. लेकिन शहर में अधिकांश होर्डिंग बगैर परमिशन के लगाये गये थे जिसे अभियान चलाकर हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बगैर परमिशन के लगाये गये होर्डिंग से नगर निगम को राजस्व की क्षति हो रही थी. निगम किसी भी सूरत में राजस्व में सेंध लगाने वाले को नहीं बख्सेगा और ऐसे लोगों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान न सिर्फ नोटिस भेजा जा रहा है बल्कि जुर्माना राशि की वसूली भी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है