आरोपी गावां थाना क्षेत्र के माल्डा निवासी राज कमल कुमार साव है. बताया गया कि वर्ष 2022 के 23 जनवरी को पचंबा के रहने वाले मनीष कुमार बर्णवाल ने पचंबा थाना में अपनी पत्नी आरजूमंद बानो का किसी के द्वारा अपहरण कर लेने से संबंधित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. इसके बाद पचंबा थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी. एक साल के बाद बीते वर्ष 2023 के जनवरी माह में ही जांच के क्रम में तकनीकी साक्ष्य की मदद से पचंबा पुलिस को पता चला कि जहां से महिला लापता हुई थी, वहां पर आख़िरी लोकेशन उनके पति मनीष की ही थी. इसके बाद पुलिस ने मनीष को हिरासत में ले लिया. पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर मनीष ने कहा कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या करके के गावां थाना क्षेत्र के माल्डा गांव में एक घर का निर्माण कार्य चल रहा था, वहीं दफ़ना दिया था. इसके बाद पुलिस उक्त बयान के आधार पर वहां पहुंची और जमीन को खुदवाया तो देखा कि उक्त महिला वहीं दफ़नाई हुई थी. इसके बाद पुलिस ने बाक़ी के और भी इस घटना में शामिल लोगों के बारे में पूछा तो उसने अपने दोस्त राज कमल कुमार साव का नाम लिया. कहा कि वह भी घटना को अंजाम देने में शामिल था. इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसके गांव माल्डा गयी, लेकिन तब तक वह अपने घर से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस के द्वारा कई बार उसे पकड़ने के लिए अलग-अलग जगह छापेमारी की गई, लेकिन वह पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया. इसके बाद गिरिडीह कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी के घर में इस्तेहार चिपकाया गया. इस्तेहार चिपकाने में पचंबा थाना के एसआई सोनू कुमार, गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार समेत पुलिस के कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है