रांची. प्रदेश कांग्रेस कमेटी नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के सफल संचालन को लेकर 11 सदस्यीय प्रदेश चुनाव समिति, नगर निगम क्षेत्र के लिए नौ सदस्यीय समिति और नगर परिषद व नगर पंचायत के लिए पांच-पांच सदस्यीय समिति गठित करने का निर्णय लिया है. इसके अलावा प्रत्येक नगर निगम, नगर परिषद् और नगर पंचायत के लिए दो- दो पर्यवेक्षक बनाये जायेंगे. यह निर्णय बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई अग्रणी संगठन व विभाग के अध्यक्षों व चेयरमैन की बैठक में लिया गया.
नगर निकाय चुनाव में मजबूती से लग जायें
श्री कमलेश ने अग्रणी संगठनों को निर्देश दिया कि नगर निकाय चुनाव में मजबूती से लग जायें. साथ ही प्रदेश स्तर से बनायी जाने वाली कमेटी के साथ मिल कर क्षेत्रों में जाकर प्रत्याशी चयन, बूथ कमेटी, वार्ड कमेटी और पंचायत कमेटी में अहम भूमिका निभायें. स्थानीय लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करें, ताकि चुनाव में पार्टी अधिक से अधिक अपनी जीत की भागीदारी सुनिश्चित कर पाये. उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव राज्य के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए सार्थक होता है. जहां गांव की सरकार, गांवों में विकासोन्मुख होकर काम करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है