23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : राजनगर में अकेला घूम रहे हाथी ने कई घरों को तोड़ा, हजारों के धान खा गया

दिनभर जंगल में व शाम होते ही गांवों में घुस रहा हाथी, हाथी के भय से शाम के बाद घरों से नहीं निकल रहे हैं ग्रामीण

राजनगर. राजनगर प्रखंड के चुकाह पहाड़, चांवरा पहाड़, रावण कोचा पहाड़ में अकेले घूम रहे हाथी के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. मंगलवार की रात हाथी ने बान्दु पंचायत के रावण कोचा गांव में रावतु देवगम के घर के दरवाजा तोड़कर अंदर रखे लगभग 15 हजार रुपये के धान खा गया. रावतू देवगम ने ग्रामीणों को बुलाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया. इस दौरान हाथी ने रावतू देवगम के टमाटर, मिर्च व सरसों के पौधों को रौंद दिया.

जोनबनी पंचायत में भी पहुंचायी क्षति

वहीं, सोमवार की रात हाथी ने जोनबनी पंचायत के गेड़ेसाई गांव में झंटी बानरा के एस्बेस्टस व चौखाट को तोड़कर 18 मन धान खा गया. सितानी गांव में होपोन मुर्मू के घर को तोड़कर लगभग 16 मन धान और राजाबासा गांव में घर को तोड़कर लगभग 15 मन धान खा गया.

मुखिया ने वन विभाग से मांगा मुआवजा

हाथी से नुकसान की जानकारी मिलते ही जोनबनी पंचायत के मुखिया नमिता सोरेन ने वन विभाग से जल्द मुआवजे की मांग की. मुखिया ने कहा कि ग्रामीण कृषि पर आश्रित हैं. उनकी आय का दूसरा साधन नहीं है. हाथी के धान खाने से इनके समक्ष समस्या हो गयी है. जंगली हाथी से फसल को नष्ट किये जाने पर मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें