14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुलिस के चार थानों का दायित्व एसी रैंक के अफसरों के जिम्मे

इधर, एसी सलील कुमार रॉय को बहूबाजार थाने के संचालन का दायित्व दिया गया है.

हरिदेवपुर, गरियाहाट, बहूबाजार व काशीपुर थाने का दायित्व संभालेंगे एसी कोलकाता. कोलकाता पुलिस के चार थानों का दायित्व असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) रैंक के अधिकारी संभालेंगे. लालबाजार की तरफ से बुधवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक असिस्टेंट कमिश्नर कल्याण कुमार भंज को काशीपुर थाने के संचालन का दायित्व दिया गया है. इधर, एसी सलील कुमार रॉय को बहूबाजार थाने के संचालन का दायित्व दिया गया है. एसी सुभाष अधिकारी को हरिदेवपुर थाने के संचालन का दायित्व दिया गया है. एसी संदीप गांगुली को गरियाहाट थाने के संचालन का दायित्व दिया गया है. आगे नया निर्देश न आने तक उक्त थानों में यह एसी थानों के संचालन के दायित्व में रहेंगे. गौरतलब है कि उक्त एसी इन चार थानों में पहले इंस्पेक्टर रैंक में उन थानों के प्रभारी थे. हाल ही में इन्हें पदोन्नति देकर असिस्टेंट कमिश्नर बनाया गया है, जिसके बाद से इन थानों में ओसी का पद रिक्त हो गया था. आम तौर पर ऐसी स्थिति में ऐसे थानों में वहां के एओसी को थाने के कार्यभार का संचालन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाती है, लेकिन इस बार इन चारों थाने के ओसी के पद पर तैनात इन अफसरों के एसी बनने के बाद बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर उक्त थानों में पहले ओसी रहे एसी को उन थाने के संचालन का दायित्व दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें