15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Protest: CM साहब चुप्पी तोड़ो…का नारे लगाते पटना की सड़क पर उतरे BPSC छात्र, शुरू हुआ प्रदर्शन

BPSC Protest: पटना में BPSC 70वीं PT परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर से हजारों अभ्यर्थी गर्दनीबाग में प्रदर्शन के लिए उतरे हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है.

BPSC Protest: पटना में BPSC 70वीं PT परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर से हजारों अभ्यर्थी गर्दनीबाग में प्रदर्शन के लिए उतरे हैं. वहीं, भिखना पहाड़ी में री-एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी ‘CM साहब चुप्पी तोड़ो’ के बैनर लेकर सड़क पर उतरे हैं. जिसमें परीक्षा रद्द कराने की मांग की जा रही है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है और आयोग ने गलत आंसर को भी सही बताया है. इस बीच, पटना में BJP और JDU ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ाई दी गई है.

इनकम टैक्स गोलंबर की ओर बढ़ रहे छात्र

मिली जानकारी के अनुसार, छात्र युवा संघर्ष मोर्चा इनकम टैक्स गोलंबर की ओर बढ़ रहे हैं. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है. आयोग ने गलत आंसर को भी सही बताया है. छात्रों का एक ही मांग है कि प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा कराई जाए.

Also Read: अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज, अभी जेल मे ही रहेंगे बाहुबली, कोर्ट ने पुलिस से मांगी केस डायरी

31 जनवरी को सुनाया जाएगा फैसला

बता दें कि इस मामले में पटना हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है. जिसमें कल यानी 31 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा. हाईकोर्ट ने BPSC को 30 जनवरी से पहले एफिडेविट देने को कहा है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आयोग सभी 912 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द करे और फिर से परीक्षा कराए. इस मामले में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने भी पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इधर, BPSC अभ्यर्थियों को देखते हुए पटना में बीजेपी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें