Weekly Current Affairs 2025 : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्नों पर ध्यान देने की विशेष सलाह दी जाती है. आप अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस सप्ताह में घटित होनेवाली कुछ मुख्य घटनाओं की जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं…
स्मृति मंधाना बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर चुनी गयी हैं. मंधाना ने 2024 में 95 चौके और 6 छक्के जड़े थे और वह आईसीसी महिला चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं. उन्होंने 13 मैचों में 747 रन बनाये थे. यह एक कैलेंडर वर्ष में उनके द्वारा बनाये गये सर्वाधिक रन थे. मंधाना ने इस दौरान 57.86 के औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. मंधाना दूसरी बार साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गयी हैं. वह ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज हैं. उनसे पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स इस क्लब में शामिल एकमात्र महिला क्रिकेटर थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ किया. इस अवसर पर ओलिंपिक खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय खेल मशाल-तेजस्विनी सौंपी. इस मशाल ने 13 जिलों से गुजरते हुए 4 हजार किलोमीटर की यात्रा तय की है. राष्ट्रीय खेल, जिनकी शुरुआत देहरादून में 28 जनवरी से हुई है, 14 फरवरी तक उत्तराखंड के 8 जिलों के 11 शहरों में आयोजित किये जायेंगे. राष्ट्रीय खेलों में एक केंद्र शासित प्रदेश समेत 36 राज्य भाग ले रहे हैं और 35 खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इनमें 33 खेलों के लिए पदक दिये जायेंगे, जबकि दो प्रदर्शनी खेल होंगे. इस आयोजन में देश भर से 10,000 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं. इस वर्ष राष्ट्रीय खेलों की थीम है-हरित खेल. आयोजन स्थल के पास स्पोर्ट्स फॉरेस्ट नामक विशेष पार्क विकसित कर एथलीटों और मेहमानों द्वारा 10,000 से अधिक पौधे लगाये जाने की योजना है और एथलीटों के लिए पदक और प्रमाणपत्र पर्यावरण के अनुकूल और बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों से बनाये गये हैं.
उत्तराखंड बना यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला पहला राज्य
उत्तराखंड में 27 जनवरी, 2025 से समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया गया है. उत्तराखंड यह कानून लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने देहरादून स्थित सीएम कैंप ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यूसीसी कानून के लिए रूल्स मैनुअल यानी नियमावली पुस्तक जारी की. इस दौरान नये कानून के तहत आवेदन के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया.
इसरो ने किया अपना सौवां प्रक्षेपण
इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से दूसरी पीढ़ी के नेविगेशन सैटेलाइट एनवीएस-02 का सफल प्रक्षेपण किया है. इसे सुबह छह बजकर 23 मिनट पर जीएसएलवी-एफ-15 प्रक्षेपण यान से छोड़ा गया. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से यह इसरो का सौवां ऐतिहासिक प्रक्षेपण है.
इंदौर और उदयपुर को मिली वेटलैंड सिटी के रूप में मान्यता
वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी संतुलन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित करते हुए भारत के दो शहरों ने पहली बार वेटलैंड सिटी के रूप में मान्यता हासिल की है. राजस्थान के उदयपुर और मध्य प्रदेश के इंदौर को यूनेस्को के रामसर सम्मेलन द्वारा वेटलैंड सिटी की सूची में शामिल किया गया है. दुनिया भर में अपनी झीलों की खूबसूरती के लिए विख्यात उदयपुर अब दुनिया के 31 वेटलैंड मान्यताप्राप्त शहरों की सूची में शामिल हो गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को भी इस सूची में स्थान मिला है. उदयपुर व इंदौर के शामिल होने के बाद अब दुनिया में वेटलैंड सिटी की संख्या 31 हो गयी है.
जेपीसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को दी मंजूरी
वक्फ बिल में बदलावों को संसद की संयुक्त समिति यानी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (जेपीसी) ने मंजूरी दे दी है. जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने 27 जनवरी को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फाइनल मीटिंग में सभी 44 संशोधनों पर चर्चा हुई. इनमें से एनडीए सांसद के 14 सुझावों को मंजूरी दे दी गयी. साथ ही वक्फ बोर्ड में 2 गैर-मुस्लिम सदस्यों का नियम भी माना गया है. वोटिंग के दौरान विपक्ष के प्रस्ताव खारिज हो गये. अब जेपीसी वक्फ (संशोधन) बिल पर बजट सत्र में ही अपनी रिपोर्ट संसद में पेश करेगी. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक दो भागों में होगा.
इसे भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : भारतीय बागान प्रबंधन संस्थान के पीजीडीएम कोर्सेज में लें प्रवेश
जसप्रीत बुमराह होंगे सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. बुमराह को क्रिकेट के सभी प्रारूप में असाधारण प्रदर्शन के लिए वर्ष 2024 के लिए आईसीसी का श्रेष्ठ पुरुष क्रिकेट खिलाड़ी चुना गया है. यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं. इससे पहले, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली को यह पुरस्कार मिल चुका है.
अमेलिया केर राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी की विजेता घोषित
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी की विजेता घोषित किया है. 24 वर्षीय अमेलिया यह सम्मान पाने वाली पहली कीवी खिलाड़ी बन गयी हैं. 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए, अमेलिया ने व्हाइट फर्न्स को उनके पहले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की कप्तान वोल्वार्ड्ट, श्रीलंका की चामरी अथापथु और ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ यह पुरस्कार जीता है.
कमिंदु मेंडिस चुने गये आईसीसी इमर्जिंग मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर
श्रीलंका के बल्लेबाज कमिंदु मेंडिस वर्ष 2024 के लिए आईसीसी इमर्जिंग मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गये हैं. मेंडिस ने 2024 में 9 टेस्ट मैचों में 1049 रन बनाये, जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. कमिंदु मेंडिस आईसीसी की मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (2024) में शामिल एकमात्र श्रीलंकाई खिलाड़ी है.
रिचर्ड इलिंगवर्थ चुने गये आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ष 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की गयी बेहतरीन अंपायरिंग के आधार पर इंग्लैंड के दिग्गज अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ को आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा है. इस अवार्ड के रूप में उन्हें डेविड शेफर्ड ट्रॉफी दी गयी है. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी रहे इलिंगवर्थ को चौथी यह सम्मान दिया गया है. इससे पहले उन्होंने 2019, 2022 और 2023 में भी यह पुरस्कार जीता था. इलिंगवर्थ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्हें 300 से अधिक मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है.
यानिक सिनर ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का खिताब
यानिक सिनर ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में अलेक्जेंडर जेवरेव को हराया. 23 साल के सिनर ने 1992-93 में जिम कूरियर के बाद से लगातार दो साल ट्रॉफी जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गये हैं. सिनर जून 2024 में रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचे थे. वहीं इससे पहले वह यूएस ओपन भी जीत चुके हैं. सिनर टेनिस के सिंगल्स में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने हैं.
माइकल मार्टिन दूसरी बार बने आयरलैंड के प्रधानमंत्री
आयरलैंड की संसद में मतदान के बाद माइकल मार्टिन को दूसरे कार्यकाल के लिए आयरलैंड का प्रधानमंत्री चुना गया है. फियाना फेल पार्टी के नेता माइकल मार्टिन को उनके नामांकन के पक्ष में 95 वोट और विरोध में 76 वोट पड़े. मार्टिन एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे, जिसमें फियाना फेल, उसके ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्वी फाइन गेल और निर्दलीय सांसद शामिल होंगे.
बेलारूस के मौजूदा राष्ट्रपति अलेक्जेंडर ने जीता राष्ट्रपति चुनाव
बेलारूस के मौजूदा राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. लुकाशेंको को 86 दशमलव आठ दो प्रतिशत वोट मिले. उनके प्रतिद्वंदी अन्य उम्मीदवारों, सर्गेई सिरानकोव, ओलेग गेदुकेविच, अन्ना कनोपत्सकाया और अलेक्जेंडर खिजन्याक ने क्रमशः तीन दशमलव दो एक प्रतिशत, दो दशमलव शून्य दो प्रतिशत, एक दशमलव आठ छह प्रतिशत और एक दशमलव सात चार प्रतिशत वोट हासिल किये. इस चुनाव में लगभग 69 लाख मतदाताओं ने वोट डाले. शुरुआती मतदान 21 से 25 जनवरी तक आयोजित हुआ. बेलारूस के राष्ट्रपति का चुनाव पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रत्यक्ष चुनावों के माध्यम से होता है और 50 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किया जाता है.