23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आठ मार्च को

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर डालसा सचिव ने की बैठक

जमुई. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार को आगामी आठ मार्च को लगनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव के प्रकोष्ठ में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बिहार सरकार के विभिन्न विभाग के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए, जिसमें वन विभाग, विद्युत विभाग, खनन विभाग, पंचायती राज विभाग, टेलीफोन, श्रम विभाग, नापतोल विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए. प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आलोक में व्यापक तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिये. कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु संबंधित विभाग के कार्यालय में एवं जिले के प्रमुख जगहों पर पोस्टर एवं बैनर के द्वारा प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया. विभागों में लंबित सुलहनीय वादों को चिन्हित करने तथा उनमें संबंधित पक्षकार को ससमय नोटिस तमिल करने का निर्देश भी दिया गया. डालसा सचिव ने समस्त विभागों के प्रतिनिधि से आग्रह किया की चिन्हित वादों में अधिक से अधिक सलाह के अवसरों को तलाश कर उन्हें निष्पादित करें. मामलों के निष्पादन के समय ज्यादा से ज्यादा लचीला रुख रखें ताकि ज्यादा मामलों का निस्तारण हो सके और जनता को राहत मिले. उन्होंने कहा कि समस्त विभाग के लोगों का अपेक्षित सहयोग से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत एक सफल आयोजन बनकर उभरेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें