22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल मुकाबले में रेड आर्मी ने बेलहर टीम को पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जा

फाइनल मुकाबले में रेड आर्मी ने बेलहर टीम को पराजित कर शील्ड पर जमाया कब्जा

अमरपुर. क्षेत्र के महादेवपुर स्टेडियम में चल रहे शहीद पंकज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया. जिसमें रेड आर्मी-11 ने बेलहर टीम को पराजित कर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया. बेलहर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम के सभी खिलाड़ी 17वें ओवर में 146 रन बनाकर आउट हो गये. टीम की ओर से राजा ने 51 रन व ऋषभ ने 22 रनों का योगदान दिया. रेड आर्मी टीम के गेंदबाज गौरव ने चार विकेट एवं संतोष ने तीन विकेट झटके. जवाब में उतरी रेड आर्मी-11 टीम ने चार विकेट के नुकसान पर ब्रजेश के 52 रन व रंजन के 56 रनों की मदद से मैच जीत लिया तथा शील्ड पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार ब्रजेश चंद्रा को शशि शर्मा ने दिया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार बेलहर के ऋषभ को दिया गया. बेस्ट कैच का पुरस्कार रेड आर्मी के मूसी को अमित भगत ने दिया. जबकि बेस्ट बॉलर का पुरस्कार इसी टीम के संतोष कुमार को सुजाता वैद्य ने दिया. विजेता एवं उपविजेता टीम को सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर तथा शहीद पंकज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मैच का उद्घाटन किया गया. मैच में शुभम देव व पियूष राय ने अंपायरिंग की, स्कोरिंग आशुतोष राय एवं अभिषेक कुमार ने की. मैच का आंखों देखा हाल बमबम राय एवं गोपाल शर्मा ने हिंदी में तथा सौरभ झा एवं दिलखुश राय ने अंग्रेजी में सुनाया. इस मौके पर आयुष देव, रमण राय, नयन देव, रणबीर राय, बिट्टू सिंह सहित दर्जनों खेल प्रेमी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें