15.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में धूप की चमक बढ़ी, रात में ठंड बरकरार

- गुरुवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री व अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा

– गुरुवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री व अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले के मौसम में गुरुवार को बदलाव दिखा. दिन में धूप की चमक बढ़ गयी. गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले लोगों को पसीना चलने लगा. दिन का अधिकतम तापमान दो अंक बढ़कर 24 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि सुबह के समय न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहा. वहीं सुबह में घना कोहरा भी छाया रहा. दो तरह के मौसम के कारण एलर्जी व सांस के मरीजों की तकलीफ बढ़ गयी. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 86 प्रतिशत रहा. 4.2 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. शाम ढलते ही ठंड बढ़ने लगी. देर रात से तड़के सुबह तक सर्दी और बढ़ गयी. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार दो फरवरी तक आसमान प्राय: साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह एवं शाम के वक्त कोहरा छाया रह सकता है.

गेहूं की फसल में जिंक की कमी : बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिंक की कमी से गेहूं के पौधों का रंग हल्का पीला हो जाता है. ऐसे में 2.5 किलोग्राम जिंक सल्फेट, 1.25 किलोग्राम बुझा हुआ चूना एवं 12.5 किलोग्राम युरिया को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से 15 दिन के अंतराल पर दो बार छिड़काव करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें