18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप चोरी मामले का खुलासा, चार गिरफ्तार

तगावां थाना क्षेत्र के अंगार व दौनेया में 17 व 20 दिसंबर को नल जल योजना के लिए रखे 148 पीस लोहे के पाइप की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है़

कोडरमा़ सतगावां थाना क्षेत्र के अंगार व दौनेया में 17 व 20 दिसंबर को नल जल योजना के लिए रखे 148 पीस लोहे के पाइप की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है़ इनके पास से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (जेएच-12जे-0925), कार (जेएच-10सीएच-8960), तीन मोबाइल फोन व 6850 रुपये बरामद किया गया है़ गिरफ्तार आरोपियों में मोकिम अंसारी उर्फ बबलू अंसारी, पिता हबीब मियां निवासी घोरटोप्पा थाना गोविंदपुर, अनवारूल अंसारी उर्फ राजा, पिता एकराम अंसारी निवासी चंदोडीह थाना गोविंदपुर, खालीद अनवर, पिता एनुल हक निवासी जंगलपुर तथा मोकीम अंसारी, पिता जलील अंसारी निवासी घोरटोप्पा थाना गोविंदपुर शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने गुरुवार को बताया कि पाइप चोरी की घटना को लेकर कंपनी के सुपरवाइजर चंद्रशेखर कुमार द्वारा सतगावां थाना में कांड संख्या 108/24 दर्ज कराया गया था़ कांड केा उद्भेदन के लिए एसडीपीओ व इंस्पेक्टर डोमचांच अंचल के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी थी. टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चारों आरोपियों को को गोविंदपुर थाना क्षेत्र (धनबाद) से गिरफ्तार किया़ चारों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे घटना के पहले रेकी कर जगह चिन्हित करते हैं. इसके बाद योजना के तहत ट्रक मंगवाकर पाइप की चोरी करते थे. पाइप लोड करने वाले मजदूरों को प्रति मजदूर 1500-1500 रुपये दिया जाता है. मजदूरों को जिस गाड़ी से लाया जाता है, उस गाड़ी के मालिक को 10,000 रुपये अलग से दिया जाता है़ एसी ने बताया कि घटना की रेकी करने व घटना में प्रयुक्त दो वाहनों को जब्त किया गया है़ साथ ही घटना को अंजाम देने के लिए मिले 6850 रुपये बरामद किया गया है़ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है़ गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल मोकिम अंसारी उर्फ बबलू अंसारी के विरुद्ध पहले से निरसा थाना व खालीद अनवर के विरुद्ध गोविंदपुर थाना में केस दर्ज है़ छापामारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार, ढाब थाना प्रभारी नफिश अहमद, डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कमार, सतगावां थाना के एसआई श्रवण कुमार, तकनीकी शाखा के एसआई अभिमन्यु परिहार, सतगावां थाना के सअनि दाउद पावरिया व पुलिस बल के जवान शामिल थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें